वारिसलीगंज.
वारिसलीगंज-खराठं पथ पर स्थित दौलतपुर पेट्रोल पंप के आगे कुछ ही दूरी पर भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरा बाइक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार को दोपहर बाद वारिसलीगंज-खराठं पथ पर स्थित दौलतपुर पेट्रोलपंप से कुछ दूरी पर बाइक व टेम्पो की आमने सामने हुई टक्कर हो गयी. बताया गया कि बाइक सवार नवादा नगर पर्षद क्षेत्र के इस्लामनगर मुहल्ला निवासी मोहम्मद अरमान आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरा बाइक सवार इस्लामनगर मुहल्ला के निवासी ही मोहम्मद आफताब आलम के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजा आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से एंबुलेंस से इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल भेजा गया. इलाज जारी है. हालांकि, अरमान को भी संतुष्टि के लिए पावापुरी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक व जख्मी के परिजनों को भेजा गया है. सूचना मिलते ही काफी संख्या में मृतक व जख्मी के परिजन पावापुरी अस्पताल पहुंचे. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है