पुलिस को भ्रमित कर दी सूचना, खुद फंसा फंसाने वाला
एक कट्टा व 14.75 लीटर देसी शराब बरामदपुलिस ने सूचक पर किया केस दर्ज
प्रतिनिधि, हिसुआ.
स्थानीय थाना क्षेत्र के तुंगी गांव में एक पड़ोसी ने अपने पड़ोस के घर में देसी कट्टा और शराब रखकर उसे फंसाने का प्रयास किया. पुलिस को भ्रमित करते हुए सूचना देकर बुलायी और पूरे घटनाक्रम के दरम्यान खुद ही फंस गया. पुलिस ने सूचक और उसके परिजन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तुंगी गांव निवासी उमाकांत सिंह के बेटे कुंदन उर्फ दीपक कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह भोज खाकर लौट रहा था, तो सुनील सिंह और अभिषेक कुमार ने पिस्तौल दिखा मारने की धमकी दी है. सूचना पाकर पुअनी धनवीर कुमार, पुलिस अधिकारी शैलेश कुमार सहित पुलिस टीम सुनील सिंह के घर पहुंची और तलाशी शुरू की. परिवार के लोग उस समय सो रहे थे जैसा कि बताया गया. मकान और गोशाला आदि की तलाशी के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन, जब पुलिस वापस लौटने लगी, तब कुंदन उर्फ दीपक दौड़ता हुआ आया और दोबारा तलाशी लेने की मांग करने लगा, जबकि पहले दौर में पुलिस वहां पहुंची, तो वह सामने नहीं आया था. मौके पर अपनी पत्नी को भेजा. पुलिस दोबारा तलाशी में जुटी, तो गोशाला में नाद के पास जंग लगा एक देसी कट्टा और लगभग 14.75 लीटर देसी शराब बरामद हुई. शराब 250 एमएल के पाउचों में लगभग पांच लीटर समेत कुल 14.75 लीटर बरामद हुई.तलाशी के दौरान कुंदन उर्फ दीपक कुमार, अभिषेक कुमार आदि वीडियो बना रहे थे. घटनाक्रम पर पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू की, तो पड़ोसी व गोतिया सुनील सिंह को फंसाने की बात सामने आयी. कुंदन उर्फ दीपक सिंह और उसके परिवार द्वारा ही देसी कट्टा और शराब गोशाला में रखने की बात सामने आयी. एसआइ धनवीर कुमार ने पुलिस केस दर्ज कराया है. उमाकांत सिंह, कुंदन उर्फ दीपक सिंह, उसके परिजन और अभिषेक पर कांड संख्या 304/25 दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भूमि विवाद को लेकर तनातनी
दोनों गोतिया में भूमि विवाद को लेकर तनातनी का माहौल है. पूर्व में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में कई घायल हुए थे. उमाकांत सिंह सहित दो लोगों को जेल जाना पड़ा था. बताया जाता है कि उसी गुरह को लेकर कुंदन उर्फ दीपक कुमार ने गोतिया को फंसाने की कोशिश की. इस मामले से दोनों के बीच और मामला गहरा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि समुचित कार्रवाई में पुलिस जुटी है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है