नवादा कार्यालय.
ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार की ओर से महिलाओं को जागरूक रखने और उनकी समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान के लिए राज्यव्यापी महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 18 अप्रैल से शुरू यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के जीवन में उम्मीद, आत्मविश्वास और आशा की नयी किरण जगाकर उनके सशक्तीकरण की नींव रखने का काम किया है. यह कार्यक्रम न सिर्फ गांव की महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचा रही है, बल्क़ि उनके विचार रखने, गांव की समस्याओं पर चर्चा करवाने और उनके समाधान तक पहुंचने का एक प्रभावी मंच भी प्रदान किया है. जिले में अब तक 1484 जीविका ग्राम संगठनों में कार्यक्रम किया गया. इसमें लगभग 2,58,314 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता किया. कार्यक्रम के तहत 38,928 आकांक्षाओं को आदेश मोबाइल एप पर दर्ज किया गया, जो उनके जीवनस्तर सुधारने या गांव की सुविधाओं से संबंधित थी. संवाद कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सरकार की योजनाओं से हुए उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की प्रेरक बातें साझा किया. साथ ही उनके सुखद भविष्य, गांव व परिवार की समृद्धि से संबंधित उनके विचार भी कार्यक्रम का केंद्र रहा.महिला संवाद कार्यक्रम ने राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे महिला सशक्तीकरण नीति, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन कार्यक्रम, जीवनियों कार्यक्रम, सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोषक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, अक्षर आंचल योजना घर का सम्मान कार्यक्रम इत्यादि की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है