नवादा कार्यालय.
सूबे के लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर की ओर से आयोजित अपराजिता सम्मान सह कवि सम्मेलन में सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन प्राप्त करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. शहर के हृदय स्थली गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम रवि प्रकाश, पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथि डीएम रवि प्रकाश ने प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान की सराहना करते हुए कहा कि आधी आबादी के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें मंच प्रदान करना अखबार की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है. घर की दहलीज लांधना, समाज में मुकाम स्थापित करना और दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनना हमारे सिर को गर्व से उंचा कर रहा है. वहीं, विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि नारी शक्ति का कोई सानी नहीं है. घर व समाज के प्रति इनके कार्य की प्रशंसा करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि आदिकाल से ही महिलाओं ने देश को गौरवान्वित किया है. पुरुषों को सफलता की सोपान तक पहुंचने में सदैव नारी शक्ति का श्रेय रहा है. वहीं, एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा कि आज हमें महिला सशक्तीकरण के लिए आवाह्न करने की जरूरत है. इस तरह के कार्यक्रम प्रभात खबर निरंतर करता रहे. महिलाओं का सम्मान करने से पूरा समाज और देश सम्मानित होता है. यह एक सराहनीय पहल है. आदर्श होम डेवलपर्स के राजीव सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को सम्मान मिलने पर वह उत्साहित और प्रेरित होती है. इससे नि:स्वार्थ भाव और बेहतर तरीके से काम करने की इच्छा जागृत होती है. महिला के बेहतर कार्य को सराहते हुए उन्हें समाज में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करना होगा. इससे बाकी महिलाएं भी प्रेरित होंगी. इससे समाज की दशा व दिशा बदलेगी.प्रभात खबर के बिहार हेड अजय कुमार ने नवादा जिले के अद्भुत लक्ष्य हासिल करने वाले दृष्टि बाधित रवि राज और उसकी दृढ़ संकल्पित और अदम्य प्रतिभा की धनी मां विभा सिन्हा को सल्यूट करते हुए उनके जज्बा को सलाम किया. साथ ही बताये की अदम्य प्रतिभा की धनीरवि राज जब बीपीएससी की परीक्षा में अव्वल आया था. इसके बाद प्रभात खबर ने स्पेशल स्टोरी बना कर सम्मानित करने का काम किया.
वहीं, कार्यक्रम के दूसरे चरण में देश के नामचीन कवियों में शुमार दिनेश बावरा, शंभू शिखर, अशोक चारण व प्रेम रस की युवा कवियत्री पद्मिनी शर्मा ने अपनी मौलिक रचनाओं की प्रस्तुति से दर्शकों में उत्साह का संचार करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया. पीओके में अमर तिरंगा लहरानी है पर खूब बजी तालियां. वहीं, सामाजिक सरोकार से जुड़े इस आयोजन को साकार रूप देने में प्रायोजकों ने भी अपनी अग्रणी भूमिका निभायी भी. इसमें वास्तु बिहार, रॉयल किंगडम, आदर्श होम डेवलपर्स,शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है