28 स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
विश्व पर्यावरण दिवस पर वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग कौआकोल की ओर से स्थानीय संत जॉन्स स्कूल व ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में गुरुवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संत जॉन्स के 20 व ज्ञानदीप के आठ बच्चों ने भाग लिया. बच्चों की ओर से बनायी गयी पेंटिंग को देख वन विभाग के पंकज कुमार, सुभाष कुमार व सौरभ सांडिल्य ने प्रशंसा की. उक्त प्रतियोगिता में संत जॉन्स के मोहित कुमार व प्रज्ञा कुमारी एवं ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल के गौरव पांडेय व मोहित कुमार का चयन किया गया. उन्हें कार्यक्रम आयोजित कर मेडल व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मेडल व प्रमाणपत्र पाकर बच्चे गदगद दिखे. वक्ताओं ने कहा कि आमलोगों को पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः बचना होगा. ताकि, पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित रख जाये. इस अवसर पर संत जॉन्स के निदेशक विपिन कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, गुलशन राज, आकाश राज, प्रेम रिज, श्रीराम कुमार, ज्ञानदीप के निदेशक मधुराज, प्राचार्य दिनेश कुमार, प्रबंधक रिशु सिन्हा, गुड्डू कुमार व नंदन कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है