हिसुआ-राजगीर पथ पर हुई दुर्घटना, लोगों ने जाम की सड़क
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
मंगलवार को हिसुआ-राजगीर पथ एनएच-82 पर बजरा और डोमनबिगहा गांव के बीच सड़क दुर्घटना में सकरा गांव निवासी आदित्य सिंह के इकलौते बेटे अरविंद कुमार सिंह की मौत हो गयी. तेज गति से आते पिकअप वाहन ने उसे पीछे से रौंद दिया. वे अपने गांव सकरा से साइकिल पर सवार होकर हिसुआ बाजार आ रहे थे. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने. लोग अधिकारियों को बुलाने और मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. स्थानीय अधिकारियों के पहुंचने पर भी लोगों ने काफी आक्रोश दिखाया और क्षेत्र में अनियंत्रित और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की. उक्त रोड में लगातार दुर्घटना के बाद प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में असफल रहा है. उक्त मार्ग पर दिन हो या रात बहुत तेज गति से वाहनों को चलाया जाता है. काफी मान-मनौव्वल के बाद जाम टूटा़ बीडीओ, सीओ ने तत्काल पारिवारिक राहत के लिए 20 हजार रुपये का चेक दिया है.परिवार पर टूटी बड़ी विपत्ति
स्थल पर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ डॉ सुमन सौरभ, राजस्व पदाधिकारी भोला, एसआइ रूपा कुमारी, धनवीर कुमार आदि उपस्थित रहे. इस घटना के बाद परिवार पर बड़ी विपत्ति टूट पड़ी है. घर के एक मात्र बेटे को खो देने पर परिवार बेसहारा हो गया है. अरविंद सिंह अपने पीछे वृद्ध पिता, दो पुत्र, बहू और चार पौत्र छोड़ गये हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार और गांव में शोक का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है