22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दिख रहा दम

खिलाड़ियों के हौसले बारिश पर पड़े भारी

खिलाड़ियों के हौसले बारिश पर पड़े भारी

राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल के दूसरे दिन रोमांचक मैच

18 से 22 जून तक होगी प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवं नवादा जिला हैंडबॉल की ओर से आयोजित 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए. दोपहर के बाद मूसलाधार बारिश खेल में बाधा बनी, लेकिन बारिश थमते ही खिलाड़ी फिर से खेल मैदान में उतर अपनी टीम की जीत के लिए पसीने बहाने लगीं. नवादा के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में 18 से 22 जून तक चलने वाली ऐतिहासिक खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए स्थानीय खेल प्रेमियों की भीड़ जुट रही है. दूसरे दिन खेल के दौरान खिलाड़ियों से हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ प्रीतपाल सिंह सलूजा, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, सचिव शैलेश सिंह, अलखदेव यादव, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, श्रवण कुमार बरनवाल, नवादा जिला हैंडबॉल के सचिव डॉ आरपी साहू ने परिचय प्राप्त किया. बारिश के बावजूद खिलाड़ियों में दिखा दमहैंडबॉल के दोनों पीच पर अहले सुबह से देर रात तक खेलों का शेड्यूल बनाया गया है. माॅनसून में बार-बार हो रही बारिश ने मैच में व्यवधान पैदा किया. इसके बावजूद भी पानी रुकने के बाद आयोजकों द्वारा मैच कराने की घोषणा होती है. विभिन्न राज्यों की टीम अपनी प्रतिद्धंद्वी टीम को हराने के लिए गिले मैदान पर भी अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं. विभिन्न राज्यों की टीम के मैच रोमांच पैदा कर रहे हैं. इस दौरान मैच का आनंद लेने के लिए कई दर्शक भी मौजूद रहे.

मैच का परिणाम

मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड पर 9-1 से जीत दर्ज की. वहीं पंजाब ने पश्चिम बंगाल पर 12- 02, तेलंगाना ने हिमाचल पर 7-4, त्रिपुरा ने झारखंड पर 21-01, ओडिशा ने उत्तराखंड पर 22 -07, पश्चिम बंगाल ने छत्तीसगढ़ पर 23-04, गुजरात ने असम पर 18-02, हरियाणा ने दादर नगर हवेली पर 19-14, दिल्ली ने केरल पर 19-04 गोल के अंतर से पराजित कर अपना-अपना मैच जीता. आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि बारिश के बावजूद तय समय में सभी मैच कराने की पूरी तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel