रजौली. थाना क्षेत्र के सतकुरबा गांव में शनिवार को एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को शक को आधार बनाकर पिटाई कर दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को लेकर ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी. डायल 112 की टीम ने घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अपस्ताल में भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल महिला की पहचान सतकुरबा गांव निवासी तेजू भुइयां की पत्नी मुन्नी देवी के रूप में हुई. महिला के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आयी हैं. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि तेजू भुइयां शराब के नशे में था और घर जाकर अपनी पत्नी को ढूंढने लगा. घर में पत्नी नहीं मिली, तो वह तालाब के किनारे अपनी पत्नी को ढूंढ़ते हुए पहुंचा, जहां उसकी पत्नी कपड़ा धोते नजर आयी. इसी बीच दोनों में कहासुनी हुई और नशेड़ी पति ने डंडे से मारपीटकर पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर उन्हें आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन दिये जाने पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है