22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने पहुंचे दारोगा की हो गई पिटाई, बिहार में फिर हुआ पुलिस पर हमला

Police Team Attacked In Nawada: बिहार में नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के तुलसी बीघा गांव में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें दो दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए.

Police Team Attacked In Nawada: बिहार के भागलपुर समेत विभिन्न शहरों के बाद अब नवादा में भी पुलिस की टीम पर हमला हुआ. जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित तुलसी बीघा गांव में रविवार को पुलिस की टीम जब पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी SI सतेंद्र सिंह और SI सुरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी

घटना के बाद पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं और गांववासियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि उस समय विवाद इतना बढ़ चुका था कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे और पुलिस टीम ने उन्हें शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति बहुत तेजी से बिगड़ गई और हिंसक मोड़ ले लिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने और अधिक पथराव किया जिससे पुलिस टीम को वापस लौटने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था.

आरोपियों की तलाश, पुलिस का सख्त कदम

घटना के बाद रजौली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ था, जब पुलिस टीम को शांतिपूर्वक विवाद सुलझाने का प्रयास कर रही थी। पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

भागलपुर में भी पुलिस पर हमला

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भागलपुर में शुक्रवार शाम अंतीचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव के महलदार टोला में बच्चों के झगड़े ने इतना उग्र रूप ले लिया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराने लगी, तो भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel