रजौली़
थाना क्षेत्र के रामदासी गांव के बाबा बांध मोड़ के समीप बीते दिन गुरुवार की शाम एक युवक से कुछ बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल और सोने की चेन छीन ली थी. इस बाबत पीड़ित युवक रामदासी गांव निवासी कैलाश यादव के पुत्र रंजन यादव ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी़ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट एवं छिनतई को लेकर घायल युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ घटना में शामिल पांच आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रामदासी गांव निवासी फौदी यादव के पुत्र कुलदीप यादव व महेश यादव के पुत्र चंद्रदीप यादव है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है