रिश्वत की मांग करते ऑडियो निगरानी को लगा था हाथ ऑफिस में ड्रावर से 52 हजार व आवास से 97 हजार रुपये जब्त आशुतोष कुमार, नवादा कार्यालय निगरानी की टीम ने सोमवार को सिरदला अंचल के राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय के समीप अभिलेख भवन स्थित हलका कार्यालय में रिश्वत ले रहा था. जानकारी के अनुसार, आमिर हमजा नामक व्यक्ति से बंटवारे के बाद जमाबंदी सुधार और परिमार्जन के लिए रिश्वत मांगी थी. निगरानी विभाग ने जाल बिछा कर रविशंकर शर्मा को पकड़ लिया. टीम ने राजस्व कर्मचारी के ऑफिस के ड्रावर से 52 हजार पांच सौ रुपये व आवास से बैग में रखे 500-500 के 195 नोट यानी 97 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये हैं. घूस की रकम 20 हजार सहित कुल 170 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. रविशंकर शर्मा सिरदला अंचल अंतर्गत उपरडीह, घघट और राजन सहित तीन हलका पंचायतों के राजस्व कर्मचारी है. अंचल परिसर स्थित अभिलेख भवन के ग्राउंड फ्लोर में उपलब्ध कार्यालय में काम करता था. वह उपरडीह मौजा से संबंधित आमिर हमजा नामक युवक से जमाबंदी कायम करने के बदले रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित युवक आमिर हमजा ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इस संबंध में एक ऑडियो भी निगरानी के हाथ लगा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है