राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
राहुल गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया. जिलाध्याक्ष सतीश कुमार मंटन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल नाम का अर्थ ही होता है कि राहुल अंधेरा हटायेंगे, उजाला लायेंगे. कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब भी नेतृत्व की जरूरत पड़ी, राहुल गांधी जी हर बार एक उम्मीद बनकर सामने आएं. युवाओं के अधिकार हों या किसानों की पीड़ा, महिलाओं का सम्मान हो या दलित-आदिवासियों की आवाज, हमेशा उनके साथ राहुल खड़े रहे. कार्यक्रम में बंगाली पासवान, गायत्री देवी, रजनीकांत दिक्षित, मनीष कुमार, अब्दुल्लाह आजम, अरुण कुमार, डाॅ शैलेंद्र, रामाशीश, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, उमेश प्रसाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर वारिसलीगंज के माफी गांव दलित टोले में बच्चों एवं महिलाओं के बीच फूड पैकेट वितरण किया गया. जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष द्रोण प्रसाद, वारसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार, श्यामसुंदर कुशवाहा, अक्षय सिंह, राकेश कुमार, तारणि सिंह, कन्हैया कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन मनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है