26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिरदला में 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

Nawada news. नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में एक बार फिर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजस्व कर्मचारी रंजीत पासवान को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

जमीन की दाखिल-खारिज प्रक्रिया के एवज में ली रिश्वत कैप्शन – कर्मचारी को गिरफ्तार कर ले जाती निगरानी की टीम. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय में एक बार फिर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजस्व कर्मचारी रंजीत पासवान को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी जमीन की दाखिल-खारिज प्रक्रिया के एवज में रिश्वत ले रहा था. जानकारी के अनुसार, चौकिया पंचायत अंतर्गत बनियाडीह निवासी उमेश कुमार ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि एक राजस्व कर्मचारी छह डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और आरोपित कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. डीएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार कर्मचारी मूलरूप से गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित बंदा बरदांग गांव का रहने वाला है. ढाई वर्ष पहले राजस्व कर्मचारी के रूप में बहाल होकर सिरदला अंचल में तैनात हुआ था. बीच में तीन माह के लिए अकबरपुर अंचल में भी कार्य किया था. तीन माह के बाद वापस सिरदला अंचल में ट्रांसफर होकर पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel