अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति को लेकर डीडीसी प्रियंका रानी ने सभी बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रगति के प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.इसमें
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लक्षित लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराने की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया गया. लोहिया स्वच्छता योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं उनके उपयोग की स्थिति का मूल्यांकन किया गया. बिहार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता प्रयासों की गहन पड़ताल की गयी और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. महिला संवाद कार्यक्रम की प्रगति, महिलाओं की भागीदारी और संवाद पहल की उपलब्धियों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. आगामी विधानसभा चुनाव-2025 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्य एवं निष्पक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. उन्होंने अंत में डीडीसी प्रियंका रानी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है