24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना के शौर्य को किया सैल्यूट

रजौली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

रजौली में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

भारतीय सेना के शहीद जवान को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, रजौली.

नगर पंचायत मुख्यालय स्थित रजौली संगत प्रांगण से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सैनिकों के सम्मान में भाजपा जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन व भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा के संयुक्त नेतृत्व व देश प्रेमी, राष्ट्र भक्तों के बैनर तले एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. मौके पर जिला महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे. तिरंगा यात्रा के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र-छात्राएं हाथों में करीब 51 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते भ्रमण करते दिखाई दिये. भाजपा जिला महामंत्री सह राष्ट्र प्रेमी गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व व भारतीय सेना के पराक्रम से पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारे भारतीय सेना के सैनिकों ने लिया. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. गगन ने बताया कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में एक बड़ी संख्या में देशभक्तों ने उत्साह के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य को सैल्यूट किया और भारतीय सेना जिंदाबाद के जयकारे लगाये. भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में सभी राष्ट्र भक्तों एवं सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी शिरकत कर देश के प्रति सम्मान का परिचय दिया. यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति के जयघोष के साथ रजौली नगर भ्रमण कर समाप्त हुई.

भाजपा नेता रंजन कुमार बबलू, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार अधिवक्ता, अरविंद गुप्ता, सुनील कुमार, गौरव शांडिल्य गगन व संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत कुछ दिनों पूर्व बिहार की धरती पर देशवासियों को आश्वस्त किया था कि आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. इसका जवाब हमलोगों के कल्पना से परे होगा. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, जज्बा से करारा जवाब पाकिस्तान एवं पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों को मिला है. गगन ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में शहीद नवादा के सेना के जवान मनीष कुमार के प्रति हम सबों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

इसमें ये रहे शामिल

इसमें पूर्व विधायक रजौली कन्हैया रजवार, भाजपा जिला मंत्री अन्नपूर्णा कपूर, निशा राजवंशी, महिला मोर्चा रजौली मंडल अध्यक्ष रेखा देवी, वसंती देवी, सुनील कुमार, संतोष शर्मा, दयानंद प्रसाद, रंजन कुमार बबलू, संजय कुमार अधिवक्ता, विमल राजवंशी, अरविंद गुप्ता, गौरव शांडिल्य गगन, संतोष वर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, नवीन कुमार, अमन कुमार, बबलू राजवंशी, आकाश कुमार, उमेश वर्मा, संदीप वर्मा, पिंटू वर्मा, विलशन कुमार, धनंजय कुमार धन्नू, संजय कुमार बंटी, विनोद आर्या, मनोज बरहपूरिया, दिलीप प्रसाद, दिलीप कुमार द्वीप, दिनेश पांडेय, विकास गिरि, गप्पू सिंह, मनीष कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र राजवंशी, वसंती देवी, नुनू राजवंशी, सुजीत कुमार, अमित कुमार छोटू, ललन कुमार दिनकर, विनोद आर्या, गौरव कुमार, राजेश सिंह आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel