फोटो कैप्शन – एसडीओ संग सर्वदलीय बैठक में विभिन्न पार्टियों के नेतागण
प्रतिनिधि, रजौली
शनिवार को अनुमंडल सभागार रजौली में विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की गयी. बैठक का उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के साथ समन्वय स्थापित करना और मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है. बैठक में स्वतंत्र कुमार सुमन ने विस्तार से बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा कर दिये हैं,जो सराहनीय उपलब्धि है. उन्होंने शेष बचे पात्र मतदाताओं के गणना प्रपत्र जल्द से जल्द जमा कराने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और स्वयंसेवकों से सहयोग की अपील की. साथ ही सभी गणना प्रपत्रों के साथ वैध दस्तावेज जमा कराने में भी सहयोग का अनुरोध किया, ताकि मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित की जा सके. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि वैसे मतदाता जो अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत्यु को प्राप्त हुए हैं, वैसे दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के सत्यापन में राजनीतिक दलों के अपेक्षित सहयोग पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारा प्राथमिक लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूटने न पाए. सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. बैठक में रजौली भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारू सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष कारू राम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरी, सीताराम चौधरी, सुरेंद्र राजवंशी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे. सभी ने निर्वाचन आयोग के इस प्रयास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है