हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित हो रहा है दो दिवसीय खेल चैंपियनशिप
नवादा कार्यालय.
आधुनिक खेलों में शुमार मॉडर्न पेंटाथेलॉन चैंपियनशिप की शुरुआत हरिशचंद्र स्टेडियम में शनिवार को की गयी. बिहार ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुख्तार खान, डॉ कुणाल कुमार, बिहार लॉन बॉल संघ के कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार, बिहार-झारखंड क्रीड़ा भारती के अधिकारी उमेश कुमार आदि ने विधिवत रूप से चैंपियनशिप की शुरुआत की. दो दिनों तक चलने वाले चैंपियनशिप में राज्य भर के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बिहार मॉडर्न पेंटाथेलॉन संगठन के महासचिव कनक कुमार ने बताया कि इस खेल में रनिंग करते हुए शूटिंग से निशाना लगाना होता है. बिहार में तेजी से यह खेल प्रचलित हो रहा है. पिछले साल इस खेल में नेशनल पदक जीतने वाले दो खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने नौकरी भी दी है. कार्यक्रम की शुरुआत शूटिंग करके और बैलून उड़ा कर किया गया.खिलाड़ी कर रहे शानदार प्रदर्शन
सुबह से ही तेज बारिश के बाद जब दोपहर में बारिश की रफ्तार कुछ कम हुई तब चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआत की गयी. संगठन के जनरल सेक्रेटरी कनक कुमार और अध्यक्ष अनुराग कुमार के नेतृत्व में यह राज्य स्तरीय खेल कराया जा रहा है. सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए कैटगरी के अनुसार जुटे दिखे. कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अलखदेव यादव और हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी मौजूद रहे. जबकि मंच का संचालन श्रवण कुमार बरनवाल ने किया. तकनीकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार, सुमन जी, नैंसी शर्मा, आरुषि पाराशर, राहुल कुमार आदि एवं ऑफिशियल के रूप में बबलू कुमार, किशोर कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, शगुन कुमारी, सचिन, श्रेया, रिया कुमारी, पंकज कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है