22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकारात्मक सोच के साथ कर्तव्य निष्ठा से मिलेगी सफलता : अमरेन्द्र

NAWADA NEWS.नवादा शहर के चर्चित संस्थान ए - वन कंपटीशन सेंटर के बैनर तले एक सेमिनार आयोजित की गयी.

ए – वन कंपटीशन सेंटर में सेमिनार का आयोजन

नवादा कार्यालय.

नवादा शहर के चर्चित संस्थान ए – वन कंपटीशन सेंटर के बैनर तले एक सेमिनार आयोजित की गयी. संस्थान निदेशक डॉ अमरदीप सिन्हा ने कहा कि परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य को लेकर समय-समय पर सेमिनार होना और परीक्षार्थियों को कुशल मार्गदर्शन होना आवश्यक है. ताकि परीक्षार्थी अपने लक्ष्य पर से भटक नहीं जायें. सेमिनार में परीक्षार्थियों को सरकारी नौकरी के लिए किस तरह से साक्षात्कार दें और किस तरह से कंपटीशन की तैयारी कर नौकरी हासिल कर सके, इसी को लेकर परिचर्चा की गयी. बीपीएससी (शिक्षक), एसएससी, रेलवे, बैंक, दरोगा, बिहार पुलिस, सचिवालय समेत विभिन्न कंपटीशन की तैयारी कम समय में किस तरह से कर सके इसके बारे में पटना से आए कुशल मार्गदर्शन देने वाले अमरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए.अमरेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों को नेगेटिव न सोचकर सदैव सकारात्मक सोचना चाहिए और सकारात्मक सोच रखकर कंपटीशन की तैयारी करनी चाहिए. ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ समय को ध्यान में रखते हुए कंपटीशन के क्षेत्र में तैयारी मन लगाकर करने चाहिए, ताकि परीक्षार्थियों का रिजल्ट आराम से हो सके मौके पर ज्वाय यूनिवर्सिटी से अविनाश कुमार, मदर्स प्राइड के शिक्षक चंदन कुमार, आनंद प्रकाश, आदित्य सर, मनीष सर, टिंकू सर,विकास कुमार, मिथिलेश सर एवं सैकड़ो छात्राओं ने कहा कि कुशल मार्गदर्शन मिलने से लाभ होता है और अच्छी गाइडलाइंस मिलने से सफलता में कामयाबी मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel