आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया. प्रशिक्षण में सेविकाओं को पोषण के साथ बच्चों की पढ़ाई, शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजूदास ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ है. सीडीपीओ मंजूदास ने बताया कि प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र का समय पर संचालन, स्वच्छता और बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. प्रशिक्षकों ने सेविकाओं को यह भी सिखाया कि वे बच्चों को खेल-खेल में सीखने और स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए कैसे प्रेरित कर सकती हैं. प्रशिक्षण के दौरान इन बातों पर बल दिया गया. संतुलित आहार से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास तेज होता है. आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन से समग्र शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार संभव है. उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षण प्राप्त सेविकाएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को देखते हुए सफल पढ़ाई करायेगी. इसके अलावा पोषण ट्रैकर को लेकर विस्तार से बताया गया. इस कार्यक्रम में एलएस सह प्रशिक्षक सोनुमल, अनुप्रिया, गीता, चंपा व पिरामल फाउंडेशन से आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है