नवादा न्यूज : हिसुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
स्कॉर्पियो समेत वाहनों की चोरी के मामले में हिसुआ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हिसुआ-नवादा रोड स्थित टीएस कॉलेज के समीप से चार युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले से तीन और अपराधियों को दबोचा है. पहले दबोचे गये चारों युवक भी समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिले के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले थे. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआइ धनवीर कुमार समेत पुलिस टीम ने टीएस कॉलेज के समीप से चारों को जाल बिछा कर दबोचा. वे वाहन चोरी का फिर से प्लान कर रहे थे. पुलिस ने समस्तीपुर के कल्याणपुर निवासी उत्तम कुमार के बेटे निक्की कुमार, चंदौली थाना के उजियारपुर निवासी लाल बहादुर दास के बेटे सुधीर कुमार और मुजफ्फरपुर के मेघ रतवारा निवासी सुधीर कुमार के बेटे विमलेश कुमार और महेशपुर निवासी दिलीप सहनी के बेटे अजय सहनी को गिरफ्तार किया है.उनसे सघन पूछताछ के बाद पुलिस अभियान पर निकली और समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के लाडोरा गांव से उमेश प्रसाद कुंवर के बेटे नीतीश कुमार, मुजफ्फरपुर के हत्था थाना के मतलूपुर गांव निवासी कृष्णमोहन त्रिवेदी के बेटे प्रकाश त्रिवेदी और मुजफ्फरपुर जिले के ही थाना पियर के अजीतपुर उर्फ हरपुर नवासी शिवनाथ गोस्वामी के बेटे सुजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में घटना में प्रयुक्त दो स्विफ्ट डिजायर कार और छह स्मार्ट फोन को भी बरामद किया. इस बाबत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सातों को न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया गया है.
हिसुआ में 16 मार्च को स्कॉर्पियो की हुई थी चोरीहिसुआ की प्रोफेसर कॉलोनी के पास से 16 मार्च की रात एक स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. लवकुश कुमार ने 17 मार्च को हिसुआ थाना में केस दर्ज किया था. पुलिस ने सीसीटीवी से चोरी में प्रयुक्त कार की पहचान की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की है. अजय सहनी का पूर्व में भी वाहन चोरी का इतिहास रहा है. पटना, मनेर, गिरिडिह समेत कई थाने में केस दर्ज है. सभी मामलों को खंगाला जा रहा है. पुलिस सघन जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है