26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब तस्कर समेत सात लोग गिरफ्तार

पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस को मिली कामयाबी

प्रतिनिधि, रजौली. स्थानीय

थाना क्षेत्र के भाइजी भित्ता गांव से पुलिस बलों ने बाइक पर लदी 51 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर व छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि सतगीर गांव से रजौली की ओर शराब की एक खेप जाने वाली है. गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित एएसआइ संजय कुमार को सशस्त्र पुलिस बलों को भेजा गया. इस दौरान धर्मपुर भट्ठा के पास एक बाइक सवार युवक को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया गया, किंतु पुलिस बलों को देखकर बाइक सवार भागने लगा. उसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ा. जांच के क्रम में पुलिस बलों ने होंडा साइन बाइक संख्या बीआर27एल0594 पर लदी 3-3 लीटर के पाउच में कुल 17 पाउच शराब जब्त की, जिसकी कुल मात्रा 51 लीटर थी. गिरफ्तार बाइक सवार की पहचान भाइजी भित्ता गांव निवासी श्रीप्रसाद के पुत्र अरुण प्रसाद के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दूसरी ओर कोर्ट की ओर से निर्गत वारंट के आलोक में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटियों में चितरकोली गांव निवासी स्व. बूंदी तुरिया के पुत्र गया यादव, गंगटा गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव, काशी यादव के पुत्र ललन यादव, बूंदी यादव के पुत्र मोती यादव, चौथा गांव निवासी चांदो यादव के पुत्र रामावतार यादव व रामस्वरूप यादव के पुत्र मिथिलेश यादव शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सातों लोगों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel