नवादा न्यूज : बकसोती डाक बाबा के पास सड़क हादसा
दो लोगों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफरप्रतिनिधि, गोविंदपुर.
प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र के बकसोती डाक बाबा के समीप गोशाला के पास रविवार की दोपहर सड़क हादसा हुआ. कुतरुचक से नवादा की ओर जा रहा एक ऑटो और विपरीत दिशा से आ रही कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें कुल सात लोग घायल हो गये. इनमें दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान संतोष साव (40 वर्ष) और कृष्णा साव (45 वर्ष) के रूप में हुई है. इसके अलावा संतोष साव की पत्नी बेबी देवी को भी गंभीर चोटें आयी हैं. अन्य घायलों को भी मामूली चोटें आयी हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने संतोष साव और कृष्णा साव को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. उसमें सवार यात्रियों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी, जिसे पुलिस की सहायता से नियंत्रित किया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है