नवादा कार्यालय.
साइबर ठगी का हॉट स्पॉट बने नवादा जिले के साइबर अपराधियों की साठ-गांठ चीन के ठगों से मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है. दरअसल मामला झारखंड की राजधानी रांची से जुड़ा है. जहां सीआइडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल से साइबर अपराध ठगी के नेटवर्क संचालित होने का खुलासा किया है. जहां ठगों द्वारा निवेश का झांसा देकर घोटाला, डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. सीआइडी के हाथों गिरफ्तार ठगों का यह गिरोह म्यूल बैंक खातों की व्यवस्था कर चीनी ठगों की मिलीभगत से अवैध ट्रांजेक्शन कर रहे थे. गिरफ्तार सभी सात साइबर अपराधियों की पहचान बिहार के सिवान जिले के टाउन थाना फतेहपुर बाइपास रोड निवासी कुमार दीपक, बिहार के ही नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के घनेश्वर घाट निवासी कुमार सौरभ, बिहार के सिवान जिले के टाउन थाना क्षेत्र बबुनिया मोड़ निवासी प्रभात कुमार शामिल हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के सागर जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिलीवार्ड सागर काली मंदिर के पास मेंबर गली निवासी लखन चौरसिया, बिहार के नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुजैला रोड निवासी शिवम कुमार, बिहार के पटना जिले के दिदारगंज खाजपुर कच्छी दरगाह निवासी अनिल कुमार व बिहार के पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के रामगंज का रहने वाला प्रदीप कुमार है. आरोपितों के पास से सीआइडी पुलिस ने 12 मोबाइल, 11 सिम कार्डस, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, एक चेकबुक, वॉट्सएप, टेलीग्राम चैट से प्राप्त 60 म्यूल खाता की विवरणी भी बरामद की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है