लोगों ने दी बधाई
प्रतिनिधि, हिसुआ.
हिसुआ के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान वार्ड पार्षद शोभा देवी बिहार राज्य नागरिक परिषद की सदस्या बनी हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की जारी अधिसूचना 790 दिनांक 23 जून 2025 से अन्य के साथ उन्हें सदस्य बनाया गया. उन्होंने मंगलवार को पदभार इसका पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद वे मंत्री श्रवण कुमार सहित अन्य लोगों के साथ खुशियां बांटीं. बता दें कि लोकहित में बिहार राज्य नागरिक परिषद का गठन किया जाता है. गठित समिति में शोभा देवी को नामित किया गया. बिहार के राज्यपाल इसके संरक्षक और मुख्यमंत्री अध्यक्ष होते हैं. शोभा देवी शुरू से राजनीति सहित समाजसेवा में सक्रिय रहीं है. उन्होंने समाजसेवा से मकाम हासिल कर हिसुआ की चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचीं. सफल नेत्री और समाजसेवी के रूप में लगातार प्रगति कर रही है. हिसुआ नगर अध्यक्षा पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार, उपप्रमुख पुकार सिंह, हिसुआ बाजार के राजेश कुमार राउत, निरंजन मिश्रा, पलन कुमार राउत, भूषण राउत, बबलू सिंह, वार्ड पार्षद मुनिया देवी, भाजपा पूर्व प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, समाजसेवी मधुसूदन चौधरी आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

