लूटपाट को लेकर छह अज्ञात अपराधियों ने की वारदात, दो घायल दो बाइकों पर सवार एक हेलमेट पहने और अन्य पांच अपराधी थे फोटो कैप्शन- घटना के बाद भीड़. – स्थल पर पड़ा खोखा. प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ नगर पर्षद के दरबार चौक निवासी इलेक्ट्रिकल और सेनेटरी सामग्री विक्रेता नीरज कुमार लाल और उनके भाई नवीन कुमार लाल पर गोलीबारी की. एक गोली नीरज कुमार के सिर को छूते हुए निकल गयी. घटना पर सामना करने में दोनों भाई जख्मी हो गये हैं. घटना शुक्रवार की रात की है. नीरज कुमार ने बताया कि लगभग नौ बजे रात्रि को दो बाइकों पर सवार होकर छह अपराधी उनके आवास परिसर में पहुंचे और पंखे का स्विच खरीदने की बात कही. नीरज कुमार ने जब मॉडल नंबर पूछा, तो वे नहीं बता सके. दुकान खोलकर स्विच देने की बात कही. स्विच नहीं देने पर बात-बाती शुरू कर दी. इसी दरम्यान एक युवक ने उस पर मुक्के से नाक पर हमला कर दिया. इसी क्रम में युवकों ने पिस्तौल निकलकर लगातार फायरिंग शुरू कर दी. घटना में नीरज कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये, जबकि बचाव करने में उनका बड़े भाई नवीन कुमार भी जख्मी हो गये. लेकिन उन्होंने सामना किया. इलाज हिसुआ अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने स्थल से कारतूस के खोखे बरामद किये हैं. एक कारतूस मिलने की बात है. पुलिस दो खोखे मिलने की पुष्टि कर रही है. नीरज कुमार ने बताया कि उनका किसी से न दुश्मनी है और न ही अपराधियों ने रंगदारी मांगी लेकिन उनकी मंशा लूटपाट करने की थी. छह युवकों को दो बाइकों पर सवार होकर आने के क्रम में ही हम समझ गये थे कि मामला संदिग्ध है. नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि वे स्विच लेने के बहाने वह हमारा दुकान खुलवाना चाहता था या घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देना चाहता था. हम अपना गोदाम बंद कर घर पर पहुंचे थे. दुकान, गोदाम आवासीय परिसर में ही है. स्विच नहीं देने की बात पर बाता-बाती शुरु की और हमसे उलझते हुए आक्रमक होने लगा. और देखते ही देखते घटना को अंजाम दे डाला. घटना की सूचना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंची और सघन जांच-पड़ताल की. स्थल पर खोखे को बरामद किया. लोग समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचने लगे. भाजपा पूर्व विधायक अनिल सिंह, डॉ निवास, पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार, जीवन लाल कुमार, जनार्दन कुमार सहित लोग स्थल पर पहुंचे और ऐसी घड़ी में साथ होने की बात कही. घटना के बाद उनके घर पर पहुंचने वालों का तांता लग गया. घटना से हिसुआ के व्यवसायियों और लोगों में दहशत का माहौल है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सघन जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है