350 ग्राम गांजा बरामद
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर थाना स्थित मिर्जापुर मुहल्ले में रेलवे गुमटी के समीप एक पान दुकान में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सघन छापेमारी करते हुए 350 ग्राम गांजा बरामद किया है. मादक पदार्थ गांजा बरामदगी के बाद नगर थाना की पुलिस ने पान गुमटी दुकानदार महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर स्थित रेलवे गुमटी के समीप महेंद्र प्रसाद की पान दुकान पर पहुंच नगर थाने की पुलिस ने विधिवत एनडीपीएस अधिनियम 50 का नोटिस दुकानदार को हस्तगत कराते हुए दुकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान दुकान के अंदर प्लास्टिक की पन्नी में रखा गांजा बरामद हुआ. इस दौरान दुकानदार महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार दुकानदार के खिलाफ मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है