एससी/एसटी थाना में ज्ञान सिंह सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
कादिरगंज थाना क्षेत्र में सिगरेट देने में देरी होने पर दबंगों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की है. साथ ही दुकान में आग लगा देने की धमकी दी है. इससे बाबत पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है. दरअसल, मामला जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के आंती बाजार का है. वहां अशोक चौधरी और उसके पुत्र संदीप कुमार एक किराना दुकान चलाते हैं. गांव के ही दबंग किस्म के कुछ लोग सोमवार की देर रात संदीप की दुकान पर पहुंचे और सिगरेट मांगने लगे. दुकान बंद हो चुकी थी, लेकिन मौके की नजाकत देख दुकानदार संदीप कुमार ने दुकान खोल कर आरोपितों को सिगरेट दिया. इसके बावजूद दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे दुकानदार के मां-बाप को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित अशोक चौधरी ने नगर स्थित एससी/एसटी थाना में गांव के ही ज्ञान सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है