कौआकोल़
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी बोर्ड इंजीनियरिंग परीक्षा (बीसीइसीइ लेटरल एंट्री) से घोषित परिणाम में कौआकोल के रानीबाजार की छात्रा ने बिहार में प्रथम स्थान हासिल की है. उसकी इस सफलता पर गांव सहित प्रखंड के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. छात्रा के पिता रंजीत कुमार ने बताया कि सिमरन ने बीसीइसीइ लेटरल एंट्री परीक्षा में सामान्य कोटे में पूरे बिहार में प्रथम रैंक प्राप्त की है. बता दें कि बीसीइसीइ एलइ (लेटरल एंट्री) परीक्षा बिहार के संस्थानों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि जैसे विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने डिप्लोमा या बीएससी किया है और इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश लेना चाहते हैं. सिमरन की इस उपलब्धि से उनके परिवार एवं शुभचिंतकों में काफी खुशी लहर है. बता दें कि सिमरन के पिता रणजीत कुमार गांव में ही अनाज बिक्री की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी माता कुमारी मोना गृहिणी हैं. सिमरन की इच्छा एक बेहतर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है