22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वेयर टीम ने बाइपास के लिए स्थल का किया निरीक्षण

Nawada news. हिसुआ में सोमवार को नवादा रोड बाइपास के लिए स्थल का जायजा लेने और पहले चरण के काम और गजट सर्वे आदि के काम को लेकर पथ निर्माण विभाग की सर्वेयर टीम पहुंची.

स्थल में पांचू मौजा की भूमि को चिह्नित करने का सुझाव सामने आया प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ में सोमवार को नवादा रोड बाइपास के लिए स्थल का जायजा लेने और पहले चरण के काम और गजट सर्वे आदि के काम को लेकर पथ निर्माण विभाग की सर्वेयर टीम पहुंची. नवादा के समाजसेवी शैलेश कुमार की अगुआई में हिसुआ के समाजसेवी और पहल प्रतिनिधि के रूप क्षेत्र के लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने पथ निर्माण विभाग की टीम को समुचित स्थल दिखाया और उस पर निर्णय लेने की मांग की. स्थल में पांचू मौजा की भूमि को चिह्नित करने का सुझाव सामने आया. टीएस कॉलेज से आगे हिसुआ नवादा पथ के पुल के समीप अर्थात टीएस कॉलेज से चार सौ मीटर की दूरी पर पथ को निकालने का सुझाव रखा गया. आहर व पइन से पथ के लिए समुचित सरकारी जमीन मिल जान की बात आयी. जहां पर अतिक्रमण है उसे हटाने की बात सामने आयी. दो ऑप्शन सामने रखा गया. कहरिया के सामने के पइन से लेकर टीएस कॉलेज पुल के समीप और उसी पथ के होकर उड़सा के समीप पथ निकालने का सुझाव सामने आया. एक पथ में केवल एक मौजा पांचू और दूसरे पथ में दो मौजा पांचू और उड़सा सामने आ रहा है. टीम से मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ राजगीर रोड के कहरिया गांव के समीप से उड़सा गांव के समीप बाईपास के निर्माण की बात है. लगभग दो किलोमीटर लंबी बाईपास बनाने का काम होगा. टीम ने कहरिया से उड़सा तक के निकले वाले पथों का जायजा लिया. लोगों के द्वारा कई सुझाव आये उस पर गौर करने की बातें कही गयी. मौके पर संजय कुमार उर्फ चुन्नू जी, जदयू नेता गुड्डु कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, संतोष सिंह, नरेश सिंह, विनोद सिंह, अनुज सिंह, कृष्णा सिंह, नवीन सिंह, अनिल शर्मा, विपिन सिंह, सुबिन सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel