नारदीगंज.
छोटी उम्र, बड़ा सपना – निपुण बने भारत अपना की भावना के साथ शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती बिगहा में निपुण भारत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें बच्चों, शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह के चेतना सत्र में निपुण गीत के साथ हुई. जिसमें सभी बच्चों को जोश और उमंग के साथ स्कूल आमंत्रित किया गया. इसके बाद बच्चों को निपुण भारत मिशन व इसके उद्देश्य कक्षा तीन तक सभी बच्चों को बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल में निपुण बनाना के बारे में जानकारी दी गयी. कक्षा एक से तीन तक के वैसे बच्चे जो पहले से ही निपुण हो चुके हैं, उन्हें “मैं निपुण हूं” बैज पहनाकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया. इस विशेष अवसर पर विद्यालय में निपुण मेला का आयोजन भी हुआ. जिसमें एफएलएन किट, टीएलएम, चहक गतिविधियां,जीआरए, एएपी, पीबीएल खेल आधारित शिक्षण सामग्री व पुस्तकालय की किताबों को प्रदर्शित किया गया. बच्चों ने इन सामग्रियों को उत्साहपूर्वक देखा और सीखा. साथ ही बच्चों के लिए डॉ एस. सिद्धार्थ द्वारा दिया गया प्रेरणादायक संदेश भी सभा में पढ़कर सुनाया. मौके पर विद्यालय प्रभारी गीता देवी, शिक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा, पिरामल फाउंडेशन से सुजीत कुमार सुमन, राहत हुसैन, गांधी फैलो दीक्षा कुमारी समेत अन्य विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है