प्रतिनिधि, अकबरपुर
मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकबरपुर प्रखंड में शनिवार को छोटकी ताजिया निकालकर कई करतब दिखाये. इस मौके पर अकबरपुर बाजार में छोटकी ताजिया निकाली गयी, जो पूरा बाजार घूमते हुए वापस अपने इमामबाड़े पर पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने छोटकी ताजिया के साथ कई करतब दिखाये. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया. ताजिया जुलूस के साथ चल रहे मुख्तार आलम ने बताया कि रविवार यानी उर्दू तारीख 10वीं को या हुसैन की याद में सभी इमामबाड़ा से ताजिया निकाला जायेगा, जो बाजार घूमते हुए कर्बला मैदान में समाप्त होगा. गम के बीच मुहर्रम का पर्व मनाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मो आदिल, मो मुख्तार आलम, बुद्धन मुखिया, मो भोलू मियां, मो कासिम, मो नसीम के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है