हिसुआ थाना की पुलिस ने 166 ग्राम गांजा किया बरामद
प्रतिनिधि, हिसुआ़
बुधवार की शाम हिसुआ थाना की पुलिस ने घूम-घूम कर गांजा बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 166 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. तस्कर की पहचान बगोदर निवासी कृष्णदेव सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों के विरुद्ध समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. पूर्व में भी उन्हें सूचना मिल रही थी कि हिसुआ के विश्व शांति चौक पर पॉकेट में गांजा रखकर घूम-घूमकर बेचने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत एसआइ शैलेश कुमार, धनवीर कुमार सहित पुलिस टीम ने खोजबीन और टोह लेकर एक तस्कर को पकड़ा. उन्होंने बताया कि उसके पास से 56 पुड़िया में 166 ग्राम वजन का गांजा और नकदी रुपये बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है