अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के साथ संवाद किया
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा में राष्ट्रीय बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के साथ संवाद किया. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला तथा शिक्षकों से संबंधित कई समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. इसमें आवास भत्ता, विशिष्ट शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण, बकाया वेतन भुगतान तथा कई शिक्षकों का बंद वेतन को चालू करना प्रमुख रहा. द्वितीय चरण में बहाल अकबरपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों से संबंधित भी एक प्रतिनिधिमंडल सुनील कुमार के नेतृत्व में उनसे भेंट की तथा उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की. शिक्षकों की समस्याओं को अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया तथा समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. शिक्षक संवाद में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव ललितेश्वर शर्मा, धनंजय कुमार, गणेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार, रवि नंदन, प्रवीण कुमार, जयंत कुमार, अरविंद कुमार पांडे, सुनील कुमार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है