23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैज्ञानिक तरीके से करें फसल की बुआई

गोविंदपुर में प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, किसानों ने लिया भाग

गोविंदपुर में प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, किसानों ने लिया भाग

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में शारदीय खरीफ महाभियान 2025 के अंतर्गत गोविंदपुर स्थित इ-किसान भवन के सभागार में एक जून रविवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आधुनिक कृषि तकनीकों की बारीकियों से रूबरू हुए. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकाश कुमार, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया अनुज सिंह तथा मुखिया सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से संपन्न किया. दीप प्रज्वलन के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्हें तकनीकी व योजनाओं की जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष रबी एवं खरीफ मौसम में किया जाता है. खरीफ मौसम में धान, मक्का, अरहर जैसी फसलों की बुआई में वैज्ञानिक तरीके को अपनाकर उत्पादन में काफी वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने किसानों को समय पर बीजोपचार, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग और जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने की सलाह दी. प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकाश कुमार ने किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, फसल बीमा योजना व कृषि यांत्रिकीकरण योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आत्मा योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण व तकनीकी सहयोग लगातार दिया जा रहा है, ताकि वे कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके. सहायक तकनीकी प्रबंधक महताब आलम ने बताया कि किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराएं. मुखिया अनुज सिंह व सुनील कुमार ने कहा कि आज की बदलती जलवायु परिस्थितियों में पारंपरिक खेती के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना जरूरी हो गया है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं. इस कार्यक्रम से किसानों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की मांग की. मौके पर अपूर्वा, रजनीश कुमार किसान सलाहकार प्रदीप कुमार, नूतन कुमार, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, नीतू सिन्हा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel