नवादा कार्यालय. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर रजौली प्रखंड सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया. वहीं, कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर-घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज नामों का भौतिक सत्यापन करेंगे, ताकि एक त्रुटिरहित व अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके.डीएम ने कहा कि एन्यूमरेशन फॉर्म को शीघ्रता से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें. उन्होंने अधिक से अधिक फॉर्म की प्रविष्टि वेबसाइट पर कर कार्य को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध डीइओ को सूचना भेजते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी बीएलओ को फॉर्म अपलोड करने में तकनीकी समस्या आती है, तो वे अविलंब अपने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करें. डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, और समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक गतिविधियों को पूर्ण करें. साथ ही डीएम ने सोमवार को सिरदला प्रखंड के राजकीयकृत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरदला में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षा बैठक की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में एसडीओ रजौली स्वतंत्र कुमार सुमन, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है