23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवर्द्धन मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन

पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह गोवर्द्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद हुए शामिल

पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह गोवर्द्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद हुए शामिल

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

भक्तिमय वातावरण में गोवर्द्धन मंदिर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जेष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर हुए अनुष्ठान में पूर्व श्रम राज्य मंत्री सह गोवर्द्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजबल्लभ प्रसाद भी शामिल हुए. बुधवार को मंदिर में राधा-कृष्ण मंदिर, शिव परिवार मंदिर और श्री हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की गयी. विशेष अनुष्ठान के आचार्य पंडित गोकुलेश शास्त्री एवं पुजारी विजय पांडेय ने सभी देवी-देवताओं के समक्ष पूजा का विधान कराया. प्रातः आठ बजे से प्रारंभ ज्येष्ठ पूर्णिमा अनुष्ठान के यजमान एकलव्य कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी ने संध्या काल तक पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सदर विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर एवं एमएलसी अशोक कुमार समेत सैकड़ों नेता कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे. पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव दोपहर का प्रसाद श्रद्धालुओं के साथ लिया.

मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं विधायक विभा देवी ने पूरे परिवार के साथ विभिन्न अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और जिले के समस्त नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की. आचार्य गोकुलेश शास्त्री ने बताया कि प्रातः आठ बजे से प्रारंभ इस अनुष्ठान में प्रभात वंदना, वेदी स्थापन, पंचांग पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, नवग्रह पूजन, शिवजी, गोवर्द्धन भगवान एवं हनुमान जी का अभिषेक आदि विधि विधान के साथ किया गया. संध्या छह बजे पूर्णाहुति बेला में हवन एवं भव्य आरती के बाद प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel