22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुंगी में शतचंडी महायज्ञ व प्राणप्रतिष्ठा की शुरुआत

बुधवार को निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

बुधवार को निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

प्रतिनिधि, हिसुआ.

हिसुआ के तुंगी गांव बाजार में बुधवार को 10 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ, देवी भागवत कथा सह देव भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सुबह में शोभायात्रा निकली, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. 1500 महिलाओं ने कलश उठाया. बाजार और मुहल्लों का भ्रमण कर तुंगी चक पर ढाढ़र नदी से जलभरण किया गया. शाम से देवी भागवत कथा की शुरुआत हुई. बाजार तथा आसपास के गांव के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. मुख्य यजमान का काम चुनचुन सिंह और अनिल चौरसिया ने किया. पंडित और कथा वाचक के त्रिवेंद्र भारद्वाज हैं. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि 29 मई को मंडप प्रवेश और अरणी मंथन होगा. 30 मई से दो जून तक विशेष पूजन का कार्यक्रम होगा. तीन जून को नगर भ्रमण और चार जून को शैयाधिवास होगा. पांच जून को प्राणप्रतिष्ठा और पूर्णाहुति व भंडारे से कार्यक्रम का समापन होगा. हरेक दिन संध्या को कथावाचन होगा. रात में रासलीला का भी कार्यक्रम है. आयोजन में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में सुधीर कुमार, मुन्ना लाल, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, राम विनोद सिंह, सियाराम कुशवाहा, कमलेश चौरसिया, गोपाल राम, गौतम कुमार मुन्ना, विनोद कुशवाहा, अनुज शर्मा, उपेंद्र कुमार, पप्पू चौरसिया सहित ग्रामवासी लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel