संगठन की मजबूती के लिए गांव में होगी बड़ी बैठक
जन सुराज संगठन विस्तार बैठक के माध्यम से एक करोड़ हस्ताक्षर का लक्ष्य : ललन यादवप्रतिनिधि, रजौली़
जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव के आगमन पर पार बाध स्थित रजौली अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई. उन्होंने अपने संबोधन में संवाद, विस्तार और सहमति पर जोर दिया. बैठक में जातीय गणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि और 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा समाज के परिवारों को तीन डिसमिल जमीन के वादाखिलाफी एवं दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार तथा भूमि सर्वे के नाम पर लूट के खिलाफ व्यवस्था परिवर्तन के लिए वंचित लोगों से संवाद कर उनका हस्ताक्षर के रूप में सहमति लेकर एवं संगठन से जोड़कर पार्टी के विस्तार पर चर्चा हुई. ललन ने घोषणा की कि इन मुद्दों पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जन सुराज द्वारा एक राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चला कर इसका ज्ञापन सरकार एवं राज्यपाल को सौंपा जायेगा. उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सुराज संगठन को मजबूत करने की अपील की और कहा कि इस अनुमंडल संगठन के माध्यम से हमें हर गांव में बड़ी बैठक कर संगठन को मजबूत करना है. बैठक की अध्यक्षता रजौली अनुमंडल अध्यक्ष नरेश चौधरी ने की. बैठक की शुरुआत अध्यक्षीय भाषण से शुरू हुई. बैठक में जिला महिला अध्यक्ष गीता देवी, अभियान समिति संयोजक सूर्यदेव प्रसाद,उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, गोपाल मेहता, मनीष कुमार रंजन, अनुमंडल महिला अध्यक्ष स्वीटी सिन्हा, रजौली विधान सभा प्रभारी कमल किशोर बिंदु, सुबोध सिंह, उमेश सिंह चंद्रवंशी, मिलिंद कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है