दर्ज हो सकती है एफआईआर प्रतिनिधि, हिसुआ. हिसुआ के तुंगी पैक्स अध्यक्ष पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की संभावना है. एफआइआर दर्ज हो सकती है. धान के उठाव के बाद उस अनुपात में चावल जमा नहीं किया गया है. इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रभाव पड़ रहा है. सहकारिता पदाधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के अनुपात के हिसाब से पैक्स ने चावल की आपूर्ति नहीं की है. बताया गया कि अभी तक मात्र 87 मीटरिक टन चावल की आपूर्ति हुई है और शेष 130.610 मीटरिक टन की आपूर्ति बाकी है. पैक्स द्वारा कुल 2024-25 में कुल 320.015 मीटरिक टन की धान की अधिप्राप्ति की गयी थी. बीसीओ ने पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार उर्फ मंगल सहित प्रबंधकारिणी सदस्यों और प्रबंधकारिणी सदस्य मंजू कुमारी को पत्र देकर स्पष्टीकरण की मांग की है और 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने की मोहलत दी है. बीसीओ ने बताया कि तुंगी पैक्स के कुल 42 किसानों से 320.015 मीटरिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी. विभाग के निर्देश के अनुसार, 10 अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर की तिथि निर्धारित है. जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने 31 जुलाई को सीएमआर की आपूर्ति का निर्देश दिया था. लेकिन, जिस गति से तुंगी पैक्स का काम हो रहा है, उस हिसाब से ससमय आपूर्ति होना संभव नहीं दिख रहा है. बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 के साथ लापरवाही बरती जा रही है. सहकारी समिति और उसके सदस्य के हित के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है. आपूर्ति में विलंब से समिति पर अधिक सूद की राशि भारित हो रही है. 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई और एफआइआर दर्ज कराने की बातें कही गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है