मॉडर्न इंगलिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने स्मृति चिह्न प्रदान कर किया अभिनंदन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षाओं में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है. इस अवसर को यादगार बनाते हुए विद्यालय परिसर में एक गरिमामयी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 10वीं के मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी. कक्षा 10वीं से आदिति आर्यन 96%, स्वप्निल सौरभ 95%, आरती दीक्षित 94%, राज राजेश 93%, आदित्य आर्या 91%, श्रेया राज 90%, पीयूष रंजन 88%, सनोवर शफीर 88%, नंदिनी कुमारी 87%, विकास कुमार चौधरी 86%, अंकित वर्धन 85%, माधव राज 84%, हर्ष राज 82%, हर्ष कुमार 82%, प्रिंस कुमार 81%, स्वास्तिक कश्यप 80% सहित कई विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया. इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया. यह सभी विद्यार्थी वर्तमान में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं. निदेशक डॉ अनुज सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विद्यालय के उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय ने अपने संदेश में छात्रों को निरंतर मेहनत करते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी. सम्मान समारोह एक प्रेरणास्पद वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि समस्त विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण भी बन गया. 12वीं के वरिष्ठ शिक्षक डॉ धर्मवीर कुमार सिन्हा ने कहा कि यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों के परिश्रम का फल है. मौके पर प्राचार्य गोपाल चरण दास, डॉ धर्मवीर सिन्हा,पवन कुमार सिन्हा ,संतोष कुमार, राकेश कुमार ठाकुर ,वीरेंद्र कुमार प्रियदर्शी सहित सभी विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है