फोटो कैप्शन -विद्यालय में मॉकड्रिल के दौरान छात्र-छात्राएं. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तारगीर गांव स्थित रामलाल इंटर विद्यालय में गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रहने एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताए गए. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों पर पाकिस्तान द्वारा आतंकित हमला कर हत्या के मामले में भारत और पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए नागरिक सुरक्षा के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. साथ ही भारत द्वारा पाकिस्तान में छुपे आतंकी संगठन के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सही बताया है. शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अलर्ट और सतर्कता के दौरान एयर रैड सायरन की आवाज पहचानें, मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें व अफवाहों पर विश्वास न करें,केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें. वहीं सूचना के आधार पर विषम परिस्थिति में निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें,अपने घर में मजबूत,बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें व शरणस्थल तक जल्दी पहुंचने का रास्ता पहले से तय करें,कम से कम 3 दिन का पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल, पोर्टेबल रेडियो, जरूरी दस्तावेज़, मोबाइल चार्जर व पावर बैंक अपने पास सुरक्षित रखें. वहीं ब्लैक आउट के दौरान रात में सभी लाइटें बंद रखें,खिड़कियों पर मोटे पर्दे, शीशे से दूर रहें व ज़मीन पर लेट जाएं. शिक्षकों ने कहा कि परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें,बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएं व पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें. हमले के बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले,घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं बल्कि पुलिस को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है