26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सभी विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ

संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया फीता काटकर आगाज

संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया फीता काटकर आगाज

समर कैंप में बच्चों की चहचहाहट से गूंजा विद्यालय परिसरसमर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास

विद्यार्थियों को व्यवहारिक, रचनात्मक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाना उद्देश्य

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा की ओर से संचालित सभी विद्यालयों में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, पुरानी कचहरी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में समर कैंप की शुरुआत हुई. यह आयोजन कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया है. छह दिवसीय समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत ड्राइंग-पेंटिंग, आर्ट-क्राफ्ट, नृत्य-संगीत, मेहंदी-रंगोली, तैराकी, बालकवि सम्मेलन, इंग्लिश स्पोकन, संस्कृत श्लोक वाचन के साथ-साथ खेल की कई गतिविधियों को शामिल किया गया है.

समर कैंप का शुभारंभ न्यू एरिया स्थित न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने फीता काट कर किया. डॉ अनुज ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही यह भी कहा कि इस इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को स्कूल आने में भी मन भी लगता है और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी सीखते हैं. कैंप का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तब सीमित न रखकर, बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक, रचनात्मक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाना है.

नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों को कई गीतों पर नृत्य के तौर तरीके बताये गये. अनुमेहा कुमारी, ममता मंडल, हनी कुमारी, लकी कुमारी के कुशल निर्देशन में लड़कियों को कपड़े पर आर्ट क्राफ्ट बनाने की विधियां बतायी गयीं. बच्चों के इंग्लिश स्पोकन के लिए विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने अपना भरपूर सहयोग दिया, जिसमें ललन मिश्रा, कुमारी प्रतिभा, आरती पांडेय, आकाश वर्मा, रूपाली राणा का सराहनीय योगदान रहा. छोटे-छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन भी किया गया, जिसमें पूजा कुमारी, संयुक्ता अजय, विनिता कुमारी, नीलम कुमारी, प्राची कुमारी, शांभवी वत्स, नूरजहां की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कुमारी माधवी, शांभवी वत्स की ओर से नर्सरी से द्वितीय वर्ग के बच्चों से तैराकी भी करायी गयी. खेल शिक्षक राकेश रोशन, नीतीश कुमार, कल्पना कुमारी के निर्देशन में कई तरह के खेल खेलने के गुर बताये गये. समर कैंप को आयोजित कराने में विद्यालयों के शिक्षकों में कुमारी स्वीटी, स्वीटी कुमारी, वंदना कुमारी, रुक्सा राय, शबाना खातून, मनीष कुमार पांडेय, नीतीश कुमार गुप्ता, आकाश वर्मा, आशीष कुमार, पवन कुमार, धीरज कुमार, धर्मप्रकाश राहुल कुमार, आशुतोष आनंद, सुनील कुमार वर्मा सहित सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel