26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी में 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत, जहर खाने की आशंका

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बुधवार की शाम एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि जहर खाने से किशोरी की मौत हुई है. हालांकि परिजन इसे स्वाभाविक मौत बता रहे हैं.

बच्ची के पिता, सौतेली मां और दादा- दादी पर लगा हत्या का आरोप

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बुधवार की शाम एक 14 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि जहर खाने से किशोरी की मौत हुई है. हालांकि परिजन इसे स्वाभाविक मौत बता रहे हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका की पहचान डुमरी निवासी सद्दाम हुसैन की 14 वर्षीय पुत्री आरजू परवीन के रूप में हुई है. घटना के समय किशोरी अपने दादा-दादी और सौतेली मां के साथ गांव में ही रह रही थी, जबकि उसके पिता मजदूरी के लिए बाहर थे. गोविंदपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को ग्रामीणों ने किशोरी की संदिग्ध मौत की सूचना दी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरी गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहाल है कि मृतका की मां रिजवाना खातून, जो अपने पहले पति सद्दाम हुसैन को छोड़कर नवादा में दूसरी शादी कर रह रही हैं, वहीं किशोरी के पिता सद्दाम हुसैन ने भी दूसरी शादी रचा ली है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां रिजवाना खातून डुमरी गांव पहुंचीं. उन्होंने गोविंदपुर थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसमें अपने पूर्व सास-ससुर, सद्दाम हुसैन की दूसरी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार को आरोपित बनाया है. रिजवाना खातून ने पुलिस को बताया कि उनकी पांच संतानें थीं, जिनमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी है. शेष चार संतानें जिसमें दो पुत्र एवं दो पुत्री डुमरी गांव में रह रहे थे. बुधवार को आरजू प्रवीण की मौत के बाद वो अन्य तीन बच्चों को अपने साथ नवादा ले गयी है. दूसरी ओर मृतका के दादा-दादी और सौतेली मां का कहना है कि आरजू परवीन की तबीयत खराब थी और मौत उसी कारण हुई है. उनका दावा है कि किसी प्रकार का जहर खाने जैसी बात गलत है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. गोविंदपुर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel