मध्य विद्यालय में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन कैप्शन- विदाई समारोह में मौजूद शिक्षक. प्रतिनिधि, गोविंदपुर मध्य विद्यालय गोविंदपुर में शुक्रवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब विद्यालय की समर्पित एवं लोकप्रिय शिक्षिका भावना चंद्र सुधाकर को उनके स्थानांतरण के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में बड़े ही गरिमामयी वातावरण में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने भी उन्हें पुष्प अर्पित कर अपने प्रिय शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी. समारोह के दौरान पूरा वातावरण भावुक हो गया. कई छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उनकी यादों को साझा करते हुए अश्रुपूरित हो गये. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भावना चंद्र सुधाकर एक कर्मठ, समर्पित और अनुशासित शिक्षिका रही हैं. उन्होंने 2 जून 2017 को विद्यालय में योगदान दिया था और तब से लेकर अब तक शिक्षा के क्षेत्र में जो अनुकरणीय योगदान दिया है, वह स्मरणीय रहेगा. उनका व्यवहार, विद्यार्थियों के प्रति समर्पण और शिक्षण पद्धति सभी को प्रेरणा देने वाला रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 28 जून 2025 को उनका स्थानांतरण अन्य विद्यालय में हो गया है, और इसी उपलक्ष्य में 4 जुलाई (शुक्रवार) को यह विदाई समारोह आयोजित किया गया. यह हम सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण है. क्योंकि एक अच्छी सहयोगी और मार्गदर्शक का साथ छूट रहा है. अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा करते हुए भावना चंद्र सुधाकर के साथ बिताए गए अनुभवों को याद किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खूब मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि हमसे भी ऊंचा पद पर जाएं. छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता और नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की. कार्यक्रम के अंत में भावना चंद्र सुधाकर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस विद्यालय ने मुझे जो सम्मान, सहयोग और स्नेह दिया है, वह मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है. मैं यहां की सभी यादों को सहेज कर आगे बढूंगी. समारोह का संचालन डॉ रवि शंकर कुमार एवं शमसुद्दीन अंसारी ने किया. वही इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ रवि शंकर कुमार, सुनील कुमार, समसुद्दीन अंसारी, महेश कुमार, मुकेश कुमार, ओम हरि पासवान, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, विनीता कुमारी, कादंबरी तिवारी तृषा राज, कस्तूरबा वार्डन बिंदु कुमारी, आदेश पाल अमरजीत कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है