22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं राज्यस्तरीय अंडर-18 बालक व बालिका रग्बी फुटबॉल टीम पटना के लिए रवाना

पटना के पाटलिपुत्र परिसर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

नवादा कार्यालय.

पटना के पाटलिपुत्र परिसर में आयोजित 11वीं राज्यस्तरीय अंडर-18 बालक व बालिका रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सोमवार को नवादा से पटना के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता 23 जून से 25 जून तक आयोजित की जायेगी. जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि जिले की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया. इसमें बालक वर्ग में इंद्रजीत कुमार कप्तान, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, पवन राज, रमेश कुमार, मनीष कुमार, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, गगन कुमार, प्रिंस कुमार शामिल हैं. वहीं, बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी कैप्टन, शिखा कुमारी, निशु कुमारी, नंदनी कुमारी, चाहत कुमारी, निशा कुमारी, सिमरन कुमारी, रेणु कुमारी, शिवानी वर्मा, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना कुमारी का चयन किया गया है. टीम कोच के रूप में चंदन कुमार व टीम मैनेजर गुलशन बाबू को बनाया गया है और टीम के साथ भेजा गया है. दोनों टीम को नवादा जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ गुरुजी, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, कीर्ति डिफेंस एकेडमी के कोच कीर्ति रंजन कृष्णा यादव, जूही पांडे, सुनील कुमार, रंजीत कुमार आदि लोगों ने जीत कर आने की शुभकामनाएं देकर विदा किया. जीत कर आने पर सभी खिलाड़ियों को संघ के तरफ से सम्मानित करने की घोषणा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel