हिसुआ में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
बुधवार को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर हिसुआ नगर पर्षद और एफएसएमसी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यालय की छात्रा और किशोरियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता और रेड डॉट चैलेंज से उन्हें सामाजिक संदेश दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य माहवारी से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना तथा समाज में इसको लेकर सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था. पेंटिंग प्रतियोगिता में शमा प्रवीण, दिव्या रानी, गेसू कुमारी, सुहाना कुमारी, अंजनी कुमारी आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की वरीय शिक्षिका मीरा कुमारी, अंजू कुमारी, कंचन कुमारी, सुमन रावत, शिक्षक रवि राय वीरेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभायी. साथ ही एफएसएमसी से उत्तम कुमार और ओम प्रकाश कुमार सक्रिय रहे. किशोरियों को न केवल सीखने का मौका मिला, बल्कि समाज में माहवारी स्वच्छता को लेकर जरूरी संवाद को भी प्रोत्साहित करने वाला कदम बताया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है