रजौली. थाना क्षेत्र के बैरिया मोड़ के समीप रांची से आ रहे एक युवक के साथ छिनतई करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते 20 मार्च को सिरदला निवासी मुस्ताख आलम के पुत्र मुरतजा आलम ने थाने को आवेदन देकर बताया कि वह रांची से कमाकर अपने घर वापस सिरदला आ रहा था. किंतु, अहले सुबह की वजह से वह रजौली न उतरकर अंधरवारी मोड़ के समीप उतर गया और लगभग 3:30 बजे बिना किसी वाहन के रजौली की ओर आने लगा. इसी बीच रास्ते में एक बाइक सवारों ने मदद के नाम पर बैठा लिया. और बैरिया मोड़ के समीप बाइक रोककर अपने एक साथी को बुलाकर युवक के पास रहे बैग को धोखे से लेकर भाग गया. घटना को लेकर पीड़ित युवक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पीएसआइ सचिन कुमार ने तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलीजेंस की मदद से घटना में शामिल दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के अमावां गांव निवासी रामश्रय राय के पुत्र सुशील कुमार व अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी अजय कुमार मिश्रा के पुत्र सोनू कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का स्वास्थ्य जांच करवाकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है