नवादा कार्यालय.
जिले के नगर थाना के हरिश्चंद्र स्टेडियम टीओपी प्रभारी निरंजन सिंह ने नगर थाना क्षेत्र स्थित गोवर्धन मंदिर के समीप मुशहरी टोले में छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बिनोद मांझी के रूप में की गयी. जानकारी अनुसार, टीओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान पुलिस को देख एक बैग टांगे युवक भागने लगा. संदिग्ध अवस्था में भागते युवक को खदेड़कर कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में युवक के पास रहे बैग से 10 लीटर शराब बरामद की गयी. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है