24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन स्टॉप सेंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए दिये आवश्यक निर्देश

सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए दिये आवश्यक निर्देश

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने बुधवार को नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को समुचित सहायता एवं संरक्षण प्रदान करने वाली सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था. इस दौरान जिलाधिकारी ने सेंटर के सभी कक्षों, संसाधनों तथा कार्यरत कर्मियों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने काउंसलर सुषमा कुमारी को निर्देश दिया कि पीड़िताओं से संबंधित दस्तावेजों व संचिकाओं का सुव्यवस्थित रूप से संधारण किया जाये. साथ ही सभी आने वाली पीड़िताओं का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करने का निर्देश भी दिये, ताकि भविष्य में आवश्यकतानुसार संपर्क स्थापित किया जा सके.

जिलाधिकारी ने स्टाफ की उपलब्धता की स्थिति की भी जानकारी ली. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सेंटर के लिए कुल 13 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से वर्तमान में केवल 04 पदों पर नियुक्ति हुई है. शेष नौ पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. इस पर जिलाधिकारी ने नियोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, जिससे सेवाओं की प्रभावशीलता में वृद्धि की जा सके.

इस निरीक्षण के समय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक हिना तबस्सुम, कार्यालय सहायक राजीव रंजन कुमार एवं काउंसलर सुषमा कुमारी भी उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel