रजौली. थाना क्षेत्र के सिमरकोल स्थित ओवरब्रिज पर बीते सोमवार की देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इस सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक व अन्य यात्री वाहन बाल-बाल बच गये. लोगों ने बताया कि सीमेंट के बने बिजली खंभे को लेकर ट्रक संख्या एएस 11 एफसी 2044 तिलैया से नवादा की ओर जा रहा था. इसी बीच फोरलेन पर स्थित सिमरकोल ओवरब्रिज के बीचों-बीच ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया. इस दौरान असंतुलित ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरी के डिवाइडर से टकराकर रुक गयी. लोगों ने कहा कि यदि ट्रक सड़क के दूसरी ओर के डिवाइडर से टकराकर नहीं रुकती, तो ओवरब्रिज के नीचे रहे पेट्रोल पंप को काफी क्षति पहुंचती. हालांकि, इस सड़क दुर्घटना में चालक व अन्य वाहनों व लोगों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सर्विस रोड के माध्यम से आवागमन जारी है. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है